जसवंतनगर। तहसील के यमुना नदी किनारे बसे नगला तौर गांव के मूल निवासी आकाश भारद्वाज अब भारतीय वायुसेना के प्रशासनिक कार्यों की कमान संभालेंगे।
आकाश का चयन गत वर्ष भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर (कमीशन प्राप्त अधिकारी रैंक) के लिए हुआ था। उन्होंने भारतीय वायुसेना के सर्विस सिलेक्शन बोर्ड की परीक्षा में ऑल इंडिया मेरिट में उच्च स्थान प्राप्त किया और एक वर्ष के कठिन परिश्रम के उपरांत प्रशिक्षण प्राप्त किया।
आकाश भारद्वाज दंपती शिक्षक के ज्येष्ठ पुत्र हैं। उनके फ्लाइंग ऑफिसर पद को सुशोभित करने पर साथी शिक्षक और शुभचिंतक गर्व महसूस कर रहे हैं। जिला समन्वयक समग्र शिक्षा मनोज धाकरे, सहायक अध्यापक जितेंद्र पाठक, और अन्य ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।
आकाश ने हैदराबाद में वायुसेना अकादमी में वायुसेना प्रमुख और अपने माता-पिता की उपस्थिति में पासिंग आउट परेड पूर्ण की। इस अवसर पर उनका स्वागत और सम्मान किया गया।
आकाश भारद्वाज अब भारतीय वायुसेना के प्रशासनिक कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके चयन और प्रशिक्षण की इस सफलता ने नगला तौर गांव और उनके परिवार को गर्वित किया है। आकाश का यह सफर नए युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत है, जो उन्हें अपनी मेहनत और समर्पण से उच्चतम लक्ष्य हासिल करने की प्रेरणा देगा।