Friday, July 4, 2025

खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिभाओं का हुआ प्रदर्शन

Share This

इटावा: बढ़पुरा की खंड स्तरीय ब्लाक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन महात्मा ज्योतिवा फुले स्टेडियम में किया गया। युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के युवाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए उन्होंने सभी को प्रभावित किया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण बढ्पुरा शिवम पाल ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शारीरिक विकास होता है बल्कि मानसिक विकास भी होता है। खेल हमें अनुशासन, टीम वर्क और दृढ़ निश्चय सिखाते हैं।

100 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग): विजय ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (जूनियर वर्ग): उदय प्रताप ने पहला स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ (सीनियर वर्ग महिला): कीर्ति बघेल ने पहला स्थान प्राप्त किया। क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास कुमार व धीरज यादव की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रेमवीर सिंह व रवि कुमार ने निभाई।

विकास खंड ताखा की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 18 व 19 दिसंबर को चौधरी जवाहर सिंह इंटर कालेज सुतियानी ताखा में किया जाएगा।यह प्रतियोगिता युवाओं के लिए एक मंच प्रदान करती है जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स