जसवंतनगर। बिजली विभाग की एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) के तहत 714 कनेक्शन धारकों ने पंजीकरण कराया और इसके साथ ही अधिभार में छूट प्राप्त करते हुए कुल 4 लाख 83 हजार रुपए का बकाया जमा किया। इस योजना के तहत विभाग ने 275 बिजली बिल बकायेदारों के कनेक्शन भी काटे।
एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर से शुरू हुई ओटीएस योजना के बारे में बकायेदारों को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के सलेमपुर, अंडावली, कोकावली, कैलोखर, ककरई, मलाजनी समेत करीब 18 गांवों में विभागीय जेई और कर्मचारियों के माध्यम से विशेष कैंप लगाए गए।
कर्मचारियों ने इन गांवों में घर-घर जाकर बकायेदारों से ओटीएस योजना का लाभ उठाने की अपील की। विभाग का लक्ष्य अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इस योजना से जोड़ना और उनके बकाए का भुगतान करवाना है। एसडीओ ने कहा कि इस योजना से विभाग को बड़ी राहत मिली है और बकायेदारों को छूट मिल रही है।