भरथना। छुट्टा गोवंश की रोकथाम किए जाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के पदाधिकारियों ने एसडीएम सुशांत श्रीवास्तव को ज्ञापन सौंपा।
यूनियन नेताओं ने बताया कि छुट्टा गोवंशों के सड़कों और खेतों के आसपास घूमने से जहां एक ओर लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं, वहीं दूसरी ओर किसानों की फसलों को भी बड़ा नुकसान हो रहा है।
किसान नेताओं ने अपने ज्ञापन में कहा है कि अगर प्रशासन जल्द ही इस पर कोई पहल नहीं करता, तो वे प्रदर्शन करेंगे।ज्ञापन देने वालों में जिला उपाध्यक्ष ब्रजेश कुमार यादव, जिला सचिव प्रमोद यादव, जमहेश प्रताप सिंह आदि शामिल रहे। यह ज्ञापन किसानों की समस्याओं को प्रशासन के सामने लाने का एक प्रयास है और उम्मीद की जा रही है कि प्रशासन इस पर त्वरित कार्रवाई करेगा।

