बसरेहर कस्बे के लिए गर्व का क्षण तब आया जब बीएसएफ के सेवानिवृत्त उपनिरीक्षक के बेटे ने भारतीय सेना में मेजर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया। देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में आयोजित कार्यक्रम में पिता ने गर्व से बेटे के कंधे पर अशोक चिह्न लगाया। इस खास पल पर उपस्थित लोगों ने तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया।
कैप्टन के पद पर कार्यरत इस युवा अधिकारी ने मेजर बनने के लिए आईएमए में विशेष कमीशन पास किया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में उनके पिता, मां लाली पोरवाल, और पत्नी कनुप्रिया पोरवाल भी शामिल हुए। कार्यक्रम के दौरान अधिकारियों की मौजूदगी में पिता ने बेटे को सम्मानित किया। इस उपलब्धि से कस्बे में खुशी की लहर है। क्षेत्र के लोग उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं।