ताखा विरतिया गांव में रविवार रात शार्ट सर्किट की वजह से एक झोपड़ी में आग लग गई, जिससे बकरी के चार बच्चों की जलकर मौत हो गई और झोपड़ी में रखा सारा सामान भी राख हो गया। यह घटना रात करीब नौ बजे राधेश्याम यादव की झोपड़ी में हुई, जहां पशु बंधे हुए थे।
आग की लपटें उठती देख गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान झोपड़ी में बंधे पशुओं और सामान को बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन आग इतनी तेज थी कि चार बकरी के बच्चे और सारा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल रोहित कुमार ने नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी और पीड़ित परिवार को मदद दिलाने के प्रयास किए जाएंगे।