सैफई थाना क्षेत्र के मोहटी गांव में सात दिसंबर को हुए मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सोमवार को हरदोई चौराहे के पास से की गई।
मोहटी गांव निवासी दलवीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका छोटा भाई अटल बिहारी सात दिसंबर को अपने बहनोई के घर नगला टांक से लौट रहा था। सर्विस रोड के पास बनी पुलिया पर घात लगाए बैठे गांव के ही हिमांशू और उसके साथी ने अटल बिहारी के साथ गाली-गलौज की और उसे पीटकर घायल कर दिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू की। प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि सोमवार को हरदोई चौराहे के पास से आरोपियों हिमांशू और उदयवीर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों आरोपी मोहटी गांव के निवासी हैं।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।इस घटना से क्षेत्र के लोगों में नाराजगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में सख्त कदम उठाए जाएं ताकि अपराधियों को कानून का डर हो और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।