जसवंतनगर: आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर कुरसेना के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
हादसे के मुताबिक, क्षेत्र के ग्राम जल पोखरा निवासी वासुदेव पुत्र हरिश्चंद्र अपनी स्कूटी से अपने ससुर जयवीर पुत्र रघुवंशी (निवासी नगला रते, मैनपुरी) के साथ एक दावत में शामिल होने जा रहे थे। तभी इटावा जाने वाली सड़क पर कुरसेना के पास जिला हाथरस थाना सैफड ग्राम गढ़ी निवासी सलमान पुत्र हनीफ की बाइक से उनकी स्कूटी की टक्कर हो गई। इस हादसे में तीनों लोग सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घायलों को तुरंत एंबुलेंस से सीएचसी पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर हाईवे पर तेज रफ्तार से वाहन चलाने के खतरों को उजागर करता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से हाईवे पर स्पीड ब्रेकर लगाने और यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने की मांग की है।