चकरनगर। ब्लॉक क्षेत्र के मजरा नगला चौप के लोग लंबे समय से मुख्य सड़क पर जलभराव और जर्जर हालत के कारण परेशान हैं। यह सड़क पिछले पांच वर्षों से खराब स्थिति में है, जिसमें जगह-जगह गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में नालियों का गंदा पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। लखना-सिंडील मार्ग से लगभग 500 मीटर अंदर स्थित नगला चौप गांव को जोड़ने वाली यह सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। गांव के लोगों को इस जलभराव और गंदे पानी के बीच से होकर रोज आना-जाना पड़ता है।
गांव के निवासी सुनील कुमार ने बताया कि इस समस्या के कारण बुजुर्गों और बच्चों को खासतौर पर भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सतेंद्र यादव ने कहा कि ग्रामीणों ने कई बार इस समस्या को लेकर प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकला है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए और जलभराव की समस्या को दूर किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। लंबे समय से नजरअंदाज हो रही इस समस्या को लेकर गांव के लोगों में रोष बढ़ता जा रहा है।