वैदपुरा। क्षेत्र में बुधवार को आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर अलग-अलग सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गए।
पहली घटना अधियापुर गांव निवासी शैलेश कुमार और उनकी पुत्री याशिका के साथ हुई। याशिका, जो नोएडा के एक मेडिकल कॉलेज की छात्रा है, सुबह अपने पिता के साथ बाइक से कुबेरपुर जा रही थी। इस दौरान हाईवे पर एक लोडर वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्री दोनों घायल हो गए।
दूसरी घटना मलाजनी मोड़ के पास हुई, जहां भतौरा गांव निवासी सुजीत कुमार को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गए।
तीसरी घटना भावलपुर गांव के सामने हुई, जब धनुवा गांव से चार प्रतियोगी छात्र एक टेंपो में सवार होकर जा रहे थे। हाईवे पर एक छुट्टा गोवंश से टेंपो की टक्कर हो गई, जिससे टेंपो पलट गया। हादसे में धनुवा निवासी निशु, गुलशन सविता, पूनम, टेंपो चालक यूनुस और फतेहपुरा गांव की सृष्टि घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। पुलिस ने घटनास्थलों पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और लापरवाह वाहन चालकों की तलाश जारी है।