Thursday, December 5, 2024

ब्लॉक सैफई के प्राथमिक विद्यालय रामेत में गुणवत्ता जांच के लिए सीडीओ का औचक दौरा

Share

ब्लॉक सैफई की ग्राम पंचायत रामेत में संचालित प्राथमिक विद्यालय रामेत में परख परीक्षा की गुणवत्ता की जाँच हेतु मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण के दौरान सीडीओ ने विद्यालय के भौतिक ढांचे, शिक्षण कार्य, छात्र-छात्राओं की उपस्थिति और परख परीक्षा की तैयारियों का गहन जायजा लिया। उन्होंने कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया और उनके सीखने के स्तर का आकलन किया।

सीडीओ ने शिक्षकों से छात्रों के सीखने के स्तर को बेहतर बनाने के लिए नवीन शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग करने और व्यक्तिगत ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को छात्रों की कमजोरियों का पता लगाकर उन्हें दूर करने के लिए प्रभावी उपाय करने चाहिए।

सीडीओ ने निर्देश दिए कि विद्यालय परिसर की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें और छात्रों के स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए और शौचालयों की सफाई का भी ध्यान रखा जाना चाहिए।

Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - [email protected], Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

spot_img

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स