ऊसराहार थाना क्षेत्र के समथर गांव निवासी 70 वर्षीय रामदुलारे मोपेड से अपने घर जा रहे थे, और उनके साथ सुरेंद्र बाबू भी थे। सोमवार शाम को कस्वा के नेशनल हाईवे के ओवर ब्रिज पर पीछे से आ रही तेज रफ्तार गाड़ी ने मोपेड को टक्कर मार दी।
हादसे में रामदुलारे और सुरेंद्र बाबू दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने दोनों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और तेज रफ्तार वाहन के चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।