आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के किनारे बिना पैमाइश के निर्माण कार्य को यूपीडा ने रुकवा दिया है। एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित पुरेला गांव के निवासी प्रीतम वर्मा गाटा संख्या 754 पर नींव खोदकर मकान का निर्माण कर रहे थे।
सुरक्षा अधिकारी मनोहर सिंह ने इस निर्माण कार्य की जानकारी मिलने पर चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर काम को रोक दिया। मनोहर सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य की सूचना मौखिक रूप से एसडीएम को दी गई है। इसके साथ ही उन्होंने प्रार्थना पत्र देकर यूपीडा और राजस्व लेखपाल की टीम से पैमाइश कराए जाने की मांग की है। तब तक के लिए निर्माण कार्य को बंद करवा दिया गया है। यूपीडा और स्थानीय प्रशासन द्वारा इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की जाएगी, ताकि एक्सप्रेसवे के आसपास कोई अवैध निर्माण न हो और सुरक्षा के मानकों का उल्लंघन न हो।