(प्रेम कुमार शाक्य)
जसवंतनगर/इटावा। सैफई रोड स्थित मैरिज होम से एक महिला के नगदी व जेवरात चुराने के मामले में पुलिस ने नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
ब्रजेन्द्र कुमार पुत्र विनोद निवासी अमरसीरपुर सैफई ने पुलिस को बताया था कि उसके छोटे भाई योगेंद्र की बारात 22 नवंबर को आई थी 23 नवम्बर को सुबह उसकी भाभी रुवी पत्नी राघवेंद्र का पर्स गुलाबबाड़ी के रहने वाले रजत ने चुरा लिया था पर्स में ₹50,000 नकदी, दो सोने की अंगूठी, कान के झुमके, एक मोबाइल था जो चोरी कर लिया गया था। पुलिस ने इस मामले में नामजद रजत के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी रात 12 बजे करीब अभियुक्त को भावलपुर मोड़ से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम रजत शाक्य पुत्र बेंचेलाल शाक्य निवासी गुलाबबाड़ी शिव मंदिर के पास जसवंतनगर बताया है तलाशी के दौरान उसके पास से चोरी हुआ रियलमी मोबाइल तथा नकदी मात्र 8,040 रुपए बरामद हुए हैं।
इंस्पेक्टर रामसहाय सिंह ने बताया कि गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक राजकुमार सिंह, कांस्टेबल अनमोल सिंह व अंकुश कुमार शामिल रहे।