ग्राम उझियानी स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दो दिवसीय ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन प्राथमिक स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। ब्लॉक पीटीआई योगेंद्र सिंह चौधरी के नेतृत्व में शुरू हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते।
दौड़ स्पर्धा: बालक वर्ग:50 मीटर: हर्ष उरेंग 100 मीटर: हर्ष उरेंग200 मीटर: मयंक शकूरपुर 400 मीटर: अंकुश उरेंग बालिका वर्ग: 50 मीटर: आकांक्षा (धर्मपुरा) 100 मीटर: आकांक्षा (धर्मपुरा) 200 मीटर: अंशिका (बसैयाहार) 400 मीटर: पूजा (इकनौर) लंबी कूद: बालक: गगन (शेरपुर) बालिका: पायल (लुधियानी) टीम स्पर्धा: कबड्डी: बालक वर्ग: उरेंग बालिका वर्ग: धर्मपुरा खो-खो: बालक एवं बालिका वर्ग: बसैयाहार
प्रतियोगिताओं के समापन पर एआरपी अर्चना ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया।प्रतियोगिताओं के सफल आयोजन में खेल शिक्षक लाल सिंह, अजय प्रताप, जगमोहन सिंह, ज्योतिप्रकाश, जितेंद्र सिंह, ललित यादव, नीतीश त्रिपाठी, धीरेन्द्र शुक्ला, प्रदीप यादव, सुनील कुमार, कुलदीप सिंह, बीरबल सिंह, मनोज कुमार और संजय कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी खेल प्रतिभा और उत्साह का परिचय देते हुए खेल भावना को बढ़ावा दिया। आयोजकों ने इस सफलता को बच्चों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम बताया।