Thursday, January 2, 2025

कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का हुआ शुभारम्भ

Share

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- ढोल नगाडों की समधुर ध्वनियों के बीच भ्रमण को निकली मंगल कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारम्भ हो गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कथा पाण्डाल में विधिवत कलशों की स्थापना करवायी गई। तदुपरान्त कथा का रसपान कराया गया।

कस्बा के मुहल्ला बृजराज नगर निवासी रामवती तिवारी व अश्वनी तिवारी के संयोजकत्व में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह व एकादशी उद्ययापन का बुधवार की दोपहर मंगल कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। ढोल नगाडों की समधुर ध्वनियों के बीच भ्रमण को निकली 108 मंगल कलश यात्रा में सम्मिलित पीताम्बर धारण किये महिलाओं- युवतियों ने सिर पर कलश व दिव्य नारायण तिवारी (मनी) ने सिर पर भगवत पुराण रखकर नगर के प्रमुख मार्गों बृजराज नगर, जवाहर रोड, मिडिल स्कूल, सिन्धी कालोनी आदि के देवस्थानों के दर्शन व जल भरकर भागवत कथा स्थल सिन्धी धर्मशाला पहुँचकर सरस कथावाचक आचार्य विद्यानन्द तिवारी कानपुर द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच विधिवत कलशों की स्थापना करवायी गई। तदुपरान्त सांय कथा का रसपान कराया गया। कलश यात्रा के दौरान सभासद प्रतिनिधि शिवराम सिंह यादव, दिव्य नारायण तिवारी (मनी), राजू बजाज, शिवांग तिमोरी (निक्कू), अमरजीत दुबे (भानु), टिंकल यादव, शोभी यादव, संजू पोरवाल, अंकुर वर्मा, आशुतोष यादव आदि सहयोगियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स