भरथना- क्षेत्र के ग्राम हाजीपुरा- सरायजलाल सम्पर्क मार्ग अन्तर्गत ग्राम नगला ठकुरी स्थित पानी की टंकी के समीप मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे एक स्कूल मैजिक ने पीछे से बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बाइक पर पीछे बैठा नगला सुखी निवासी विशाल यादव (16 वर्ष) पुत्र प्रमोद यादव की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि बाइक चला रहे नगला ठकुरी निवासी नारद सिंह यादव (26 वर्ष) पुत्र इंदल सिंह यादव गम्भीर घायल हो गया और दुर्घटना को अंजाम देकर चालक घटनास्थल पर ही अपनी स्कूल मैजिक छोड़कर मौके से भाग जाने में सफल हो गया। स्कूल मैजिक की टक्कर से बालक की मौत की खबर मिलते ही मृतक के परिजन बड़ा भाई अंकित, बहन कु0 खुशबू, पिता प्रमोद यादव, मां मीरा देवी, बुजुर्ग दादी श्रीवती में बुरी तरह कोहराम मच गया।
वहीं घटना की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने मैजिक में फंसे बैठे छात्र-छात्रों को सुरक्षित निकालकर उनके घर तक पहुंचाया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। जिसने ग्रामीणों के सहयोग से घायल बाइक चालक नारद सिंह यादव को इलाज के लिए चिकित्सालय भेजकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस ने घटनास्थल से स्कूल मैजिक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक विशाल के पिता प्रमोद यादव ने बताया कि उसका बेटा हाईस्कूल का छात्र था।

