भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- स्थानीय प्रशासन इस बात का पूर्णतया ध्यान रखे, कि आबादी व भीडभाड वाले स्थान पर आतिशबाजी की बिल्कुल बिक्री न की जाये। नियमों का उल्लंघन कर चोरी छिपे विस्फोटक सामग्री व आतिशबाजी बेंचने वालों के विरूद्ध सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये।
उक्त निर्देश मंगलवार को कस्बा के जवाहर रोड स्थित एस0ए0वी0 इण्टर कालेज के क्रीडास्थल पर पहुँचे जिलाधिकारी अवनीश राय ने उपस्थित प्रशासनिक अधिकारियों व आतिशबाजी विक्रेताओं को दिये। अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव की मौजूदगी में जिलाधिकारी श्री राय ने कहा कि शासन की मंशानुरूप दीपावली उमंगता व हर्षोल्लास का त्यौहार है, इसे आपसी सौहार्द के बीच बडी ही खुशियों के साथ मनाया जायेगा। जिसके चलते सभी आतिशबाजी विक्रेता उक्त प्रांगण में ही अपनी-अपनी आतिशबाजी सामग्री की दुकानें लगाकर बिक्री करें। किसी भी कीमत पर इनका विक्रय बीच बाजार में न किया जाये। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर चलने वाली विस्फोटक सामग्री व आतिशबाजी भीडभाड व आबादी वाले इलाकों से दूर रखी जाये।
जिलाधिकारी श्री राय ने स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन को निर्देशित करते हुए कहा कि अगर चिन्हित स्थान से हटकर आतिशबाज विक्रेता नियमों का उल्लंघन करके चोरीछिपे थोक या फुटकर दुकान लगाकर बिक्री करते हैं। तो उनके विरूद्ध सख्त से सख्त दण्डात्मक कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जाये। इस दौरान थाना प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह, पालिका कर्मी आदित्य प्रताप सिंह भदौरिया, अरविन्द रावत सहित नगर के कई थोक व फुटकर आतिशबाजी विक्रेताओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।