भरथना,इटावा। इटावा शहर समेत आस पास कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों के मिलावटखर व्यापारी और दुकानदारों में बीते कई दिनों से हड़कंप मचा हुआ है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की जांच टीम को देख कई मिलावटखोर अपने प्रतिष्ठानों के शटर बंद करके फुर्र होते देखे जाते हैं।
बावजूद इसके सोमवार को भी मुख्यालय की तेज तर्रार खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने शहर में आधा दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर पहुंचकर खाद्य सामग्री के नमूने भर कर जांच के लिए प्रोगशाला को भेज दिए हैं,जिसके बाद से मिलावटखोरों में बुरी तरह हड़कंप मचा हुआ है।
दीपावली,भैयादूज और गोवर्धन पूजा आदि त्यौहार के चलते शासन के आदेश और जिलाधिकारी अवनीश राय के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग ने प्रत्येक जनता को शुद्ध खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से मिलावटखोरों के विरुद्ध अभियान चला रखा है।
सोमवार को इटावा जनपद के सहायक आयुक्त खाद्य सतीश कुमार शुक्ला के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा टीम ने खाद्य पदार्थ खोआ,दूध, पनीर,आदि दूध से निर्मित मिठाइयां व नमकीन ड्राई फ्रूट खाद्य तेल वनस्पति घी,रंगीन मीठे खिलौने आदि अन्य खाद्य पदार्थ में मिलावट रोक थाम के लिए
शहर के बाजार गाड़ीपुरा में तोताराम घी वाले के प्रतिष्ठान से घी के दो और संदीप घी वालों के प्रतिष्ठान से घी का एक नमूने भरे वहीं इसी बाजार के वीर किराना स्टोर से हल्दी और किसमिस के एक साथ दो नमूने लिए,इसके अलावा बलराम सिंह चौराहा पर संचालित अजय स्वीट हाउस से एक मावा और एक सोनपापड़ी समेत दो नमूने भरे।
इससे पूर्व खाद्य सुरक्षा टीम ने इटावा शहर के अलावा भरथना उदी,बसरेहर, बकेवर,जसवंतनगर,लखना आदि कस्बों में भी अभियान चलाकर खाद्य सामग्री और पेय पदार्थ के नमूने लिए। जिसमें उदी मोड निवासी खोया निर्माता अरविंद कटारे व राजकुमार गुप्ता और विकास के खोया का एक-एक नमूना लिया यहीं के विवासी अंकित सिंह और मोहर सिंह के यहां से मिश्रित दूध के एक-एक नमूना लिए।
जबकि सैदवाडा निवासी राजीव अग्रवाल,मनोज जैन के प्रतिष्ठानों ने मिर्च पाउडर के एक-एक नमूने लिए, साथ ही भरथना के ग्राम मोढादेव निवासी खोया उत्पादक विमल कुमार से खोया का एक नमूना और सराय रोड से राजाबाबू दूध भंडार से पनीर और खोया के एक-एक नमूने लिए,अनवरगंज निवासी यूनिस के प्रतिष्ठान से चीनी से निर्मित गट्टा का एक नमूना लिया है।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में प्रमुख रूप से राकेश कुमार सकारिया,रविमान सिंह,कपिल गुप्ता,देवकांत, शोभित वर्मा व श्रीमती गायत्री खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि उपरोक्त सभी नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।
खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मिलावट खोरों को चेतावनी देते हुए कहा है कि आमजनमानस को शुद्ध खाद्य सामग्री पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्वेश्य से उनका यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

