Monday, July 7, 2025

बीएससी के छात्र ने जन्मदिन मनाकर गोली मारकर की आत्म हत्या 

Share This

सैफई,इटावा। हर्षोल्लास के वातावरण में बुआ के घर में जन्मदिन मनाकर बीएससी के छात्र ने तमंचा से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। गोली का धमाका होते ही घर में कोहराम मच गया। खुदकुशी करने का कारण ज्ञात नहीं हुआ जिससे पुलिस छानबीन कर रही है।

थाना सैफई क्षेत्र में गांव झिगूपुर में बचपन से बुआ कमलादेवी के घर पर रहकर बीते दशक से पढ़ाई कर रहे चौधरी चरण सिंह पीजी कालेज हैंवरा में बीएससी प्रथम वर्ष के छात्र, मैनपुरी में थाना एलाऊ क्षेत्र गांव नवादा में रहने वाले उम्मेद सिंह के 22 वर्षीय अभिषेक यादव ने बुधवार रात बुआ के घर में तमंचे से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। इससे पहले उसने बुआ फूफा, दोस्तों और स्वजनों के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया था। जिसमें वह काफी खुश दिखाई दे रहा था।

रात 12 बजे तक जन्मदिन पार्टी चली थी। इसके बाद फूफ़ा राकेश,बुआ कमला देवी व उनका बेटा राहुल घर के अन्य कमरों में सो गए थे। अभिषेक भी घर के अंदर कमरे सोने की बात कहकर चला गया था। कुछ ही समय बाद गोली चलने का धमाका हुआ तो फूफा राकेश जागकर अंदर गए, अभिषेक के कमरे में जाकर देखा तो वह खून से लथपथ चारपाई पर पड़ा था। मौके पर तमंचा पड़ा था। उसने चारपाई पर लाकर सीने में गोली मार ली थीं। शोर मचाने पर अन्य परिजन एकत्रित हुए। एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों ने चेकअप करके उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर थाना प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार फोर्स तथा फारेसिंक टीम के साथ पहुंचे। नमूने एकत्रित कराकर तमंचा व मोबाइल कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की।

थाना प्रभारी ने बताया स्वजनों ने घटना का कोई कारण नहीं बताया, मोबाइल आदि के आधार पर जांच की जा रही है। मृतक के पिता उम्मेद सिंह ने बताया कि अभिषेक पखवाड़े पहले खेत में धान कटाई के लिए घर आया हुआ था। बुधवार शाम के समय मैनपुरी मंडी में धान की बिक्री कर वह अपनी बुआ कमला देवी घर पर चला गया था वह बचपन से ही बहन कमला के यहां पर रहकर पढ़ाई कर रहा था किसी भी प्रकार की कोई भी टेंशन नहीं थी उसने यह कदम उठाया किस वजह से उठाया यह कुछ कहा नही जा सकता है। मृतक दो भाइयों तथा तीन बहिनों के मध्य तीसरे नंबर पर था।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स