इटावा-उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के एक प्रतिनिधिमंडल आज चकरनगर क्षेत्र हनुमंतपुरा के व्यापारी चंदन पोरवाल के साथ पुलिस द्वारा की गयी मारपीट को लेकर पीड़ित व्यापारी चंदंन पोरवाल एंव उनके परिजनों के साथ बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा से मिला एंव दोषी पुलिस कर्मियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की,पीड़ित व्यापारी नें बताया कि उक्त नामजद पुलिस कर्मी उससे पहले भी परेशान करते रहे हैं।
बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें व्यापारी नेताओं को शीध्र दोषी पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया है ,इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित, महामंत्री रिषी पोरवाल, भारतेंद्र नाथ भारद्वाज,जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, युवा जिलाध्यक्ष रियाज अहमद, चकरनगर अध्यक्ष छोटू यादव,जिलाकोषाध्यक्ष महिला बर्षा दुबे, शहर महामंत्री रेनू शुक्ला,विपिन दुबे, राजेश पोरवाल आदि व्यापारी नेता मौजूद रहे।