भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- लायन्स क्लब भरथना का 44वाँ अधिष्ठापन समारोह मण्डलाध्यक्ष की आधिकारिक यात्रा एवं दीक्षा समारोह अध्यक्ष एमजेएफ लायन अनुराग पोरवाल एवं उनके निर्देशक मण्डल के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया।
कस्बा के शशि विलास मैरिज होम में रविवार की देर सांय आयोजित उक्त कार्यक्रम का बतौर मुख्य अतिथि मण्डलाध्यक्ष एमजेएफ लायन पी0के0 जैन ने विशिष्ट अतिथि श्यामबिहारी अग्रवाल, मुख्य वक्ता राकेश सिंघल, अधिष्ठापन अधिकारी स्वाती माथुर, दीक्षा अधिकारी संजीव तोमर के साथ ज्ञान की देवी माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित करके शुभारम्भ किया। तदुपरान्त संस्था के पदाधिकारियों अध्यक्ष मिथलेश पोरवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप यादव, सचिव देवेन्द्र सिंह चौहान, राममनोहर पोरवाल, संयोजक गुरलदास नन्दवानी, सह संयोजक आशीष चौधरी सोनी ने आगन्तुक अतिथियों का माल्यार्पण, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह्र भेंटकर स्वागत सम्मान किया तथा मौजूद अतिथियों ने समाजहित के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहने पर बल दिया। वहीं तीन नये सदस्यों डा0 अभिनव दुबे, अभिनव दीक्षित, विशाल चौबे ने लायन्स क्लब की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, नितिन पोरवाल, अखिलेश पोरवाल, भोला सिंह यादव, सुधा पाण्डेय, वीरेन्द्र सिंह चौहान, रहीश वारसी अन्ना, डा0 समीर पाण्डेय, डा0 अभिषेक दुबे, इमरान खान, अंशू वर्मा, नवम विश्नोई, सन्तोष वर्मा, अरविन्द चौरसिया, सुनील शारदा, सचिन कौशल सहित सभी लायनबन्धुओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

