भरथना- बिजली के निजीकरण पर रोक, जर्जर तारों को बदलने, फुंके ट्रांसफार्मर तत्काल बदलने, तीन सौ यूनिट बिजली फ्री देने, संविदा व ठेका कर्मियों को स्थाई करने सहित बिजली विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भरथना ने बिजली दफ्तर पर प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी विद्युत को मांग पत्र दिया।
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए. माकपा भरथना के मंत्री कामरेड अनिल दीक्षित ने कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार बिजली के निजीकरण पर उतारू है, बिजली को मुफ्त देने का वादा कर उसे लगातार. मँहगा किया जा रहा है। जर्जर तारों से आये दिन दुर्घटनायें हो रहीं हैं। ट्रांसफार्मर फुंकने पर पैसा मांगा जाता है। विभाग में भ्रष्टाचार का बोलवाला है। उन्होंने समस्याओ को तत्काल निपटाने की मांग की। प्रदर्शनकारियों को आपेन्द्र कुमार प्रधान, शिवराम सिंह यादव, रामप्रकाश यादव, सुरेश सिंह, राजकुमार, रामसेवक आदि ने संबोधित किया। उपखण्ड अधिकारी लव वर्मा ने स्थानीय समस्याओं को शीघ्र निपटाने का आश्वासन दिया।

