Saturday, July 5, 2025

बच्चों ने रैली निकाल दिया सड़क सुरक्षा का संदेश

Share This
सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खण्ड ताखा के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु रैली निकाली गई। जिसमें बच्चों ने नारे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया। दुर्घटना से रखना दूरी है तो हेलमेट सबसे जरूरी है,सड़क सुरक्षा अपनायेगें जीवन को खुशहाल बनाएंगे,दुर्घटनाओं से बच पाएंगे जब नियमित सीट बेल्ट लगाएंगे आदि नारे लगाते हुए बच्चे जागरूकता का संदेश दे रहे थे।खण्ड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र सिंह पटेल ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली निकालने के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिए थे।
कंपोजिट विद्यालय सोरों में संकुल शिक्षक अमित सिंह, कंपोजिट विद्यालय कठौतिया में संकुल शिक्षक राधा कृष्ण, प्राथमिक विद्यालय सुखैया में संकुल शिक्षक राघवेंद्र सिंह, प्राथमिक विद्यालय कायमपुरा में संकुल शिक्षक सोनी राजावत, प्राथमिक विद्यालय शिवरा में लता कुमारी की देखरेख में रैली निकाली गई।ब्लॉक व्यायाम शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने बताया कि सड़क सुरक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक मनाया जा रहा है,जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।उन्होंने सभी से दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की।
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स