ऊसराहार थाना क्षेत्र के कुईता सरैया निवासी रामशंकर सविता गुरुवार को भरथना गए हुए थे उन्होने डाकखाने से तीन हजार रूपए अपने खाते से निकाले डाक खाने मे काम कर रहे पोस्टमास्टर नेमसिंह पाल भी उनके गांव के थे इसलिए उन्होंने रामशंकर को अपने भी पचास हजार रूपए घर ले जाने के लिए दे दिए रामशंकर 53 हजार रूपए लेकर भरथना से ऊसराहार जाने बाली बस मे बैठ गए रास्ते मे किसी जेबकतरे ने उनकी जेब काट कर पूरे रूपए साफ कर दीजिए लेकिन रामशंकर को इसकी भनक भी नही लगी वह जब भरतिया चौराहे पर अपने गांव जाने के लिए बस से नीचे उतरे तो जेब पर हाथ गया देखा तो जेब कटी हुई थी पूरे रूपए साफ हो चुके थे जेबकतरे भी फरार हो गए थे

अनुमान है रामशंकर को भरथना मे ही रूपए रखते हुए जेब कतरो ने देख लिया होगा और बस मे उनके अगल बगल बैठकर हाथ साफ कर दिया रामशंकर ने कुर्ते के ऊपर सदरी पहन रखी थी और पैसे अंदर कुर्ते मे डाल रखे थे जेबकतरो ने सदरी को छुआ तक नही और कुर्ते की जेब काटकर पैसे साफ कर दिए रामशंकर जब भरतिया उतरे तो जेब मे पैसे नही थे उन्होंने पूरा माजरा घर बालो को समझाया तो वह खरगपुर सरैया चौकी पर शिकायत करने के पहुचे वहा तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हे भरतिया चौकी भेज दिया भरतिया चौकी पुलिस ने उन्हे ऊसराहार थाने भेज दिया ऊसराहार पुलिस ने अपने क्षेत्र की घटना न होने की बात कहकर रिपोर्ट लिखने से मना कर पीडित को भरथना थाने जाने की सलाह दी है थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया रामशंकर भरथना से रूपए लेकर चले थे जेबकतरे भी उनके साथ वही से लग गए होगे और जेब काट ली होगी उन्हे भरथना थाने भेज दिया गया है वह खुद भी भरथना पुलिस को सूचित भी कर रहे
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।