Sunday, July 6, 2025

उपजिलाधिकारी ताखा ने 18 साल से ऊपर के सभी युवायों से वोट बनबाने की अपील

Share This

ऊसराहार-विशेष पुनरीक्षण अभियान मे गिरधरपुरा बूथ पर तैनात बीएलओ तहसीलदार को निरीक्षण मे अनुपस्थिति मिली तहसीलदार ने बीएलओ को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है उन्होंने कहा जिन युवाओ की एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष आयु हो रही है वह वोट बनवाने के लिए अपना आवेदन कर सकते हैं

आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अतिंम चरण मे है जो मतदाता अपना वोट बनवाने से अभी तक वंचित रह गए थे उनके लिए विषेष पुनरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान मे 24 एंव 25 नवंबर को सभी बीएलओ एंव पदाभीत अधिकारी अपने बूथो पर रहकर मतदाताओं की समस्याओ को दूर करेंगें साथ ही जो युवा वोट बनवाने से बंचित रह गए हैं उनके लिए मौके पर ही फार्म भरकर तत्काल आवेदन किया जा सकेगा दो दिन का विषेश पुनरीक्षण अभियान 24 एंव 25 नवंबर का चल रहा है शनिवार को तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम ने सरसईनावर नगला जलाल गिरधरपुरा सहित कई पोलिंग बूथो का निरीक्षण किया सभी जगह बीएलओ एंव पदाभीत अधिकारी मौजूद थे लेकिन गिरधरपुरा के बूथ पर बीएलओ रश्मि पाल गायब थी तहसीलदार ने कहा निर्वाचन आयोग के महत्वपूर्ण कार्य मे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी उन्होंने बीएलओ को नोटिस जारी कर जबाब मांगा है
उपजिलाधिकारी ताखा देवेन्द्र कुमार पांडेय ने बताया ताखा मे जिन युवाओ की उम्र 18 वर्ष हो रही है वह अपना वोट बनवाने मे कम रूचि दिखा रहे हैं इसलिए ताखा मे अभी भी युवाओ का संख्या वोट बनवाने के लिए काफी कम है उन्होंने कहा 24 एंव 25 नवंबर को चल रहे विषेश अभियान मे वह लोग जो अभी तक वोट बनवाने से बंचित रह गए हैं वह अपने बूथ पर जाकर वोट बनवा सकते हैं पुनरीक्षण का यह कार्य 9 दिसंबर तक चलेगा
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स