Sunday, July 6, 2025

प्राथमिक विद्यालय नगला मके में मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस 

Share This
ऊसराहार – स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार सरदार वल्लभभाई पटेल जी की जयन्ती के उपलक्ष्य में दिनांक 31 अक्टूबर को पूरे देश में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह हमारे राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने एवं राष्ट्र को मजबूत करने के लिए हमारे समर्पण को बढ़ावा देने और सुदृढ़ करने का एक विशेष अवसर है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी इटावा के निर्देशानुसार विकासखंड ताखा के प्राथमिक विद्यालय नगला मके में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। इसके अन्तर्गत “रन फॉर यूनिटी” और ढोल, नगाड़ों, तिरंगा झंडों और सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लेकर विद्यालय के बच्चों और शिक्षकों ने गांव में भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी निकाली।
बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर राष्ट्रीय एकता और अखंडता का परिचय दिया। बच्चों ने और शिक्षकों ने राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक रामजी शर्मा, आदर्श कुमार, श्यामानन्द और समस्त रसोइया राजाबेटी,रेशमा देवी तथा मलखान सिंह उपस्थित रहे।
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स