दिव्यांग बच्चों की खोज और दिव्यांगता प्रमाण पत्र बनाने के लिए बी0आर0सी स्तर पर कैम्प लगाया जायेंगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने तिथियों की घोषणा कर दी गयी है और मेडीकल टीम बोर्ड की ड्यूटी सीएमओ एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल, इटावा द्वारा लगा दी गयी है। दिनांक 19 जुलाई 2023 में जिलाधिकारी अवनीश राय के अनुमोदन के उपरान्त मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या के निर्देशन में 06 से 18 वर्ष तक के समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों के लिए मेडीकल एसेसमेंट कैम्प जिसमें दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान करने के लिए कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ-साथ दिव्यांग बच्चों का उपकरण के लिए भी चिन्हित किया जायेंगा जिससे उन्हे एलिम्को कानपुर के सहयोग विभिन्न प्रकार के उपकरण/उपस्कर भी प्रदान किये जायेगें जिसमें उपकरण हेतु पंजीकरण कैम्प दिनांक 26 अगस्त, 2023 को नगर क्षेत्र के डायट परिसर के प्रांगण में तथा दिनांक 28 अगस्त, 2023 को बी0आर0सी0 बकेवर, महेवा के प्रांगण लगाया जायेगा। इस बार 09 मेडीकल कैम्प बी0आर0सी0 स्तर पर और 02 एलिम्को कैम्प नगर क्षेत्र व बीआरसी बकेवर महेवा में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए ब्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया।
राज्य परियोजना से प्राप्त निर्देश के क्रम में जनपद के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि समग्र शिक्षा अभियान के तहत कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों में पढने वाले समस्त प्रकार के दिव्यांग बच्चों को प्रतिभाग करने हेतु विकास खण्डों के बी0आर0सी0 स्तर की बैठक में विकास खण्डों में स्थित माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों/प्रधानाचार्य को भी बुलाया जाय। इसमें जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक, इटावा की विशेष भूमिका है साथ ही दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को मुख्यधारा से जोड़ने में शासन की प्राथमिकता को देखते हुए मेडीकल कैम्प हेतु जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी द्वारा भी बी0डी0ओ0, खण्ड शिक्षा अधिकारी, संकुल प्रभारियों एवं ग्राम प्रधानों की एक बैठक कर कैम्प का जिससें व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाय और अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग बच्चों ऐसे कैम्पों में प्रतिभाग कर सकें।
जिला समन्वयक (समेकित शिक्षा) अर्चना सिन्हा ने बताया कि इन सभी कैम्पों में दिब्यांग बच्चों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता कराने का निर्देश दिया गया है साथ ही संबंधित विकास खण्ड के खण्ड शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में संकुल प्रभारीयों की समीक्षा बैठक कर उन्हें निर्देशित करे कि वे भी अपने संकुल से सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की आवश्यक बैठक कर ब्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कैम्प में अधिक से अधिक दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा उन समस्त बच्चों को यह भी अवगत करा दें कि वे अपने साथ चार फोटो (जिसमें दिव्यांगता दिखाई देती हुई) और अभिभावक/बच्चें का आधार कार्ड/पहचान पत्र की फोटो कापी लेकर कैम्प में प्रतिभाग करें, ताकि दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया जा सकें।
इन तिथियों में लगेगा कैम्प मेडीकल कैम्प
09 अगस्त, 2023 को वि.ख. महेवा में बी0आर0सी0, बकेवर पर।
11 अगस्त, 2023 को वि.ख. चकरनगर में बी0आर0सी, चकरनगर पर।
16 अगस्त, 2023 को वि.ख. ताखा में बी0आर0सी0, मामन, ताखा पर।
18 अगस्त, 2023 को वि.ख. जसवन्तनगर में बी0आर0सी0 जसवन्तनगर।
22 अगस्त, 2023 को वि.ख. बढ़पुरा में बी.आर.सी. कामेत, बढ़पुरा पर।
25 अगस्त, 2023 को वि.ख. बसरेहर में बी0आर0सी0, बसरेहर पर।
05 सितम्बर, 2023 को वि.ख. सैफई में अभिनव विद्यालय, बी0आर0सी0 सभागार, सैफई पर।
08 सितम्बर, 2023 को वि.ख. भरथना में बी0आर0सी0, भरथना पर।
15 सितम्बर, 2023 को जनपद स्तर ए0एल0सी0 कैम्प डायट परिसर, इटावा।
इन सभी कैम्पों की सुचना देते हुए अभिभावकों को यह निर्देश दियें जाय कि आप सभी लोग दिव्यांग बच्चों की दिव्यांगता दिखाई देती हुई चार फोटो (पासपोर्ट साईज की) साथ में लेकर शिविर स्थल पर अनिवार्य रूप से उपस्थित हो, जिससे अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांग बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया जा सके।
साथ ही एलिम्को कैम्प में चिन्हित बच्चों को उपकरण जैसे- ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कैलीपर्स ब्रेलस्लेट, स्टाइलस, छड़ी, रोलेटर तथा एमआर कीट आदि के लिए राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ एवं एलिम्को कानपुर से तिथियों की घोषणा कर दी गयी है दिनांक 26 अगस्त, 2023 को नगर क्षेत्र में ए0एल0सी0 कैम्प डायट परिसर के प्रागंण में तथा दिनांक 28 अगस्त, 2023 को बी0आर0सी0, बकेवर, महेवा, इटावा में पंजीकरण कैम्प लगाया जायेगा।