ग्राम प्रधान के पुत्र आशुतोष तिवारी ने नीट यूजी परीक्षा उत्तीर्ण की
इकदिल, इटावा- क्षेत्रीय ग्राम बैसोलीघाट निवासी पूर्व प्रधान रमेश तिवारी के भतीजे आशुतोष तिवारी ने अपने प्रथम प्रयास में ही नीट यूजी परीक्षा 637 अंको के साथ उत्तीर्ण की है l आशुतोष तिवारी ने इसी वर्ष इंटर की परीक्षा 95.2 प्रतिशत अंको से उत्तीर्ण की है l हाईस्कूल- सेंटमेरी इंटर कॉलेज इटावा 96.4% इंटरमीडिएट- के.आर.डी. इंटरनेशनल स्कूल नई दिल्ली 95.2% प्रतिशत से पास की है l आशुतोष की माताजी श्री राजकुमारी वर्तमान में ग्राम प्रधान है तथा पिता बृजेश तिवारी किसान हैं l आशुतोष की इस सफलता पर सभी परिवारीजनों एवं शुभ चिंतको में हर्ष की लहर है l सभी ने आशुतोष को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है l
यह भी पढ़े – महेश चन्द्र तिवारी : संस्कृत शिक्षा के प्रवाहक, प्रमुख समाजसेवी