जसवंतनगर: पुराने नेशनल हाईवे पर सराय भूपत गांव के पास एक डीसीएम सवारियां लेकर जा रहे ऑटो से भिड़ गई जिससे ऑटो में सवार 50 वर्षीया राजेश्वरी पत्नी रामप्रकाश पृथ्वीपुरा इटावा की आंख में चोट आई। 18 वर्षीय विकास पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी नगला खुशाली के सिर व कंधे और कलाई में चोट आई है। 55 वर्षीय श्याम देवी पत्नी राम सिंह निवासी किशनी मैनपुरी के कान घुटना व सीने में चोट आई है। 28 वर्षीय शिवम पुत्र कैलाश निवासी दतावली के सिर में चोट आई है। 16 वर्षीय छवि पुत्री रामप्रसाद के सिर व हाथ में चोट बताई गई है। इन सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है।