इटावा – विकास खंड बढ़पुरा क्षेत्र उदी चंबल सीमा पर स्थित चंबल सेतु पुल को भारी महत्वपूर्ण के लिए प्रतिबंधित है। मजिस्ट्रेट अवनीश राय ने बताया कि राष्ट्रीय मार्ग सं0-92 इटावा-भिण्ड – कारण मार्ग के किमी 78.00 में स्थित चंबल नदी पर निर्मित सेतु लगभग 50 साल पुराना है, जो पूर्व में हर रोज हो जाने के उपरान्त शहर के बाद पुल पर यातायात की सुरक्षा के संबंध में सक्रियता जांच समिति की एवं तकनीकी जांच की रिपोर्ट पर भारी महत्वपूर्ण कदम को पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने की संस्तुति के आधार एवं सुरक्षा की दृष्टि से 08 जून 2023 की रात 12:00:
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।