Saturday, July 5, 2025

इटावा के दो खिलाडी करेंगे स्पेशल ओलम्पिक ग्रीष्मकालीन विश्व खेल में भारत का प्रतिनिधित्व

Share This

स्पेशल ओलम्पिक ग्रीष्मकालीन विश्व खेल 17 से 25 जून 2023 को बर्लिन जर्मनी में भारत का प्रतिनिधित्व करने इटावा के दो होनहार खिलाडी शिवांग तिवारी पुत्र श्री अनिल कुमार तिवारी और साहिल पुत्र मुकेश सिंह एवं एक कोच अजयपाल सिंह यादव सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय तोड़ा बढ़पुरा/ ब्लाक व्यायाम शिक्षक बढ़पुरा का चयन यूनिफाइड हैंडबॉल टीम में हुआ है। जिसका भव्य कार्यक्रम महात्मा ज्योतिबा फूले स्पोर्ट्स स्टेडियम इटावा में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शैलेष कुमार के संयोजन में शानदार विदाई समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि राजू राणा जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना के उपरांत किया गया।

उन्होंने कहा कि इटावा का नाम प्रदेश व देश मे रोशन करने वाले खिलाड़ियों और कोच को अग्रिम शुभकामनाएं देता हूँ कि वह विश्व मे इटावा का नाम स्वर्णिम अक्षरों में लिख कर आएं हम सभी पर गर्व है। कार्यक्रम का आयोजन प्रहलाद कुमार डायरेक्टर ध्रुव रिहैबिलिटेशन इटावा एवं अर्चना सिन्हा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा इटावा द्वारा किया गया। कोच अजयपाल सिंह यादव ने बताया कि राष्ट्रीय कोचिंग कैम्प का आयोजन 24-29 जुलाई 2022 में एस आर एम विश्वविद्यालय सोनीपत हरियाणा में किया गया ।

इसके उपरांत 9 से 14 अक्टूबर को 6 दिन का प्रथम प्रशिक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 20 खिलाड़ी एवं 5 कोच चयनित हुये। दूसरा कैम्प 12 से 17 दिसम्बर को गांधीनगर गुजरात मे हुआ। तीसरा शिविर 24 अप्रैल से 29 अप्रैल नोयडा में हुआ। चौथा शिविर 7 से 11 जून 2023 को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम दिल्ली में आयोजित होगा इसके बाद सभी खिलाड़ी व उनके भागीदार एवं कोच आदि बर्लिन जर्मनी जायेंगें। नेशनल कोच और रिसोर्स पर्सन सत्यनारायण प्रसाद ने बताया कि प्रोफेसर (डॉ०)अमिताब मिश्रा चेयरमैन स्पेशल ओलंपिक भारत एवं बीएस मेहता स्पोर्ट्स डायरेक्टर स्पेशल ओलंपिक भारत और हर्ष चौहान स्पोर्ट्स मैनेजर स्पेशल ओलंपिक उत्तरप्रदेश ने बच्चों को विशेष बधाई सन्देश प्रेषित कर शुभकामनाएं दी है।

उन्होंने बताया कि अपने देश से लगभग 198 एथलीट और उनके भागीदार और 57 कोच बर्लिन में 26 खेलों की प्रतिस्पर्धा में 190 देशों के 7000 एथलीट और भागीदारों सहित 3000 कोच प्रतिभाग करेंगें। कार्यक्रम का सफल संचालन अनिल चौधरी, ने किया कार्यक्रम में गौरव पाठक जिला व्यायाम शिक्षक, बिजेंद्र सिंह क्रिकेट, कोच हरीशंकर, हैण्डबाल कोच अतीक अहमद, देवेन्द्र पाल,राजेश जादौन, ब्लाक व्यायाम शिक्षक जसवंतनगर, संजेश कुमार, स्वीटी मथुरिया, वेद प्रकाश, अमित कुमार,अनिल कुमार, अनिता वर्मा, रुक्सार, अनिल वर्मा, सहित कई खिलाड़ी कोच व खेलप्रेमी उपस्थित रहे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स