भरथना इटावा। जनपद के भरथना नगर क्षेत्र के इटावा बिधूना रोड़ स्थित दरगाह हजरत बाबा अल्तमश शाह सेहराई (ककराईवाले सैय्यद बाबा) का 51वां दो दिवसीय उर्स आज 19 मई दिन शुक्रवार से शुरू होगा। दरगाह ककराईवाले सैय्यद बाबा के सज्जादा-ए-गद्दी नशीं मु. हाजी सुलेमान मुशानी के नेतृत्व में दरगाह के सालाना उर्स शरीफ की तैयारियां जोरशोर के साथ पूरी की जा रहीं है।
मु. हाजी सुलेमान मुशानी ने बताया कि आज दिन शुक्रवार 19 मई और कल शनिवार 20 मई को इटावा रोड़, भरथना स्थित दरगाह पर सालाना उर्स शरीफ चादरपोशी के साथ शुरू होगा। उर्स के दौरान दरगाह पर मिलाद शरीफ और कैसिट सिंगर एण्ड टीवी आर्टिस्ट द्वारा कव्वालियों का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज दिन शुक्रवार 19 मई से जायरीनों द्वारा दरगाह की जियारत कर मन्नत मांगने और चादरपोशी का सिलसिला शुरू होगा।