Thursday, April 24, 2025

भाजपा ने हमेशा लूट खसूट और दलाली का काम किया–शिवपाल सिंह यादव

Share This

इटावा नगर पालिका क्षेत्र में समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के कार्यालय का हुआ उद्घाटन मौके पर रहे प्रोफेसर रामगोपाल यादव और शिवपाल यादव सहित अनेक नेतागण और कार्यकर्ता

इटावा- नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव व प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने संयुक्त रूप से सपा प्रत्याशी ज्योति गुप्ता के चुनाव कार्यालय का फीता काटकर शुभारंभ किया और ज्योति गुप्ता को भारी बहुमत से जिताने का कार्यकर्ताओं से आव्हान किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मैं भाजपा को बता देना चाहता हूं कि आप राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं हम पूछना चाहते हैं कि आपने अभी तक क्या काम किया है एक गांव का विकास नहीं कर सके और राष्ट्र निर्माण की बात करते हैं भाजपा ने हमेशा भ्रष्टाचार बढ़ाने का काम किया, नौकरी लेने का काम किया दलाली बेईमानी और जमीनों पर कब्जा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मेरा छोटा से छोटा कार्यकर्ता सरकार में काम कराने में सक्षम होता था जबकि भाजपा नेताओं तक की कोई अधिकारी नहीं सुनता है उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि कार्यकर्ता एकजुट होकर ज्योति गुप्ता को भारी मतों से जिताये गिले-शिकवे दूर कर अपना वोट करें प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सत्ताधारी बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का करा सकते हैं धमकियां भी देंगे लेकिन इटावा में ऐसी कोई गड़बड़ी नहीं कर पाएंगे ऐसे लोगों से डरने की कोई जरूरत नहीं है यह सरकार हमेशा झूठ बोलती है उन्होंने कहा कि मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं नहीं तो मुझे मुझे भी कल सुबह तक जेल भिजवा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इटावा में भाजपा पूरी तरह से हारेगी। कहा कि प्रदेश में कानून का उल्लंघन और मूल्यों का हनन किया जा रहा है सरकार संविधान के अनुरूप नहीं चल रही है अनुच्छेद 352 का खुला उल्लंघन हो रहा है इस सरकार में घोषणाएं तो बहुत होती है लेकिन काम बिल्कुल नहीं होता है जितना बजट नहीं होता है उससे ज्यादा घोषणाएं कर दी जाती है झूठी सरकार चलने वाली नहीं है 2024 में इनकी सरकार कभी नहीं आएगी जहां जहां अभी चुनाव हो रहे हैं चाहे केरल हो तमिलनाडु हो या उड़ीसा हो या अन्य कोई प्रांत हो वहां भाजपा की सरकार नहीं बनेगी। उन्होंने शिवपाल यादव का समर्थन करते हुए कहा कि हम सरकार का टाइम भी कम करना जानते हैं सरकार को सत्ता का घमंड होता है तो वह भृष्ट हो जाती है उन्होंने कहा कि संटू गुप्ता जितना काम किसी भी चेयरमैन ने अभी तक नहीं कर पाया। शवदाह स्थल इसकी एक मिसाल है किसी जाति धर्म का व्यक्ति संटू गुप्ता के खिलाफ नहीं है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से ज्योति गुप्ता को जिताने की अपील की उन्होंने कहा कि इटावा की भलाई के लिए समाजवादी पार्टी प्रत्याशी ज्योति गुप्ता को वोट करें।और भारी मतों से जिताये। इस मौके पर भरथना विधायक राघवेंद्र गौतम पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद अंसारी के पी सिंह चौहान पूर्व प्रेम कठेरिया यादव जिला अध्यक्ष रामगोपाल यादव आदित्य कुमार यादव अल्ताफ अंसारी आशीष राजपूत गुप्ता समाजवादी पार्टी की चेयरमैन प्रत्याशी ज्योति गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

 

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स