भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- देश में अच्छे समाज के निर्माण हेतु अपने देशव्यापी जन जागरण अभियान के अन्तर्गत विख्यात परमसंत बाबा जय गुरूदेव महाराज के उत्तराधिकारी एवं जयगुरूदेव धर्म प्रचारक संस्था मथुरा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज महाराज की शाकाहार, सदाचार, मद्यनिषेध आध्यात्मिक वैचारिक जन जागरण यात्रा के चलते शनिवार की दोपहर क्षेत्र के ग्राम पालीकलां/पालीखुर्द में एक आध्यात्मिक सत्संग का आयोजन किया गया। जयगुरूदेव कोठी जन्मस्थली मन्दिर ट्रस्ट खितौरा के तत्वाधान् में आयोजित उक्त विशाल आध्यात्मिक सत्संग में प्रदेश के कई जनपदों से आये बाबा जयगुरूदेव के हजारों अनुयायियों ने प्रतिभाग किया।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।