इटावा शहर में युवा अधिवक्ता गड ने प्रेस वार्ता करते समय बताया कि वर्ष 2016 से अनवरत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी युवा अधिवक्ता गड़ आजादी के दीवाने भारत माता के वीर सपूतों शहीद भगत सिंह, सुखदेव राजगुरु जी की फांसी के दिन 23मार्च को उनके बलिदान दिवस की याद में शहीद दिवस का आयोजन कर रहे हैं जो कि डीबीए इटावा में आगामी दिनांक 23 मार्च 2023 को 2 बजे से शुरु होगा। इस श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि अनुराग पांडेय सह अध्यक्ष यूपी बार काउंसिल, बिसिष्ट अतिथगढ़ श्री व्रजेश कुमार दूबे अध्यक्ष डीबीए इटावा, राजेश यादव महामंत्री डीबीए, संजय दुबे अध्यक्ष सीबीए, अरुण कुमार गुप्ता सीबीए इटावा, शिक्षाविद बृजानन्द शर्मा, एवं प्रो शैलेंद्र शर्मा अपने विचार व्यक्त करेंगे। यह जानकारी अधिवक्ता आशीष तिवारी, रामेंद्र प्रकाश मिश्रा, निखिल अग्रवाल ,अमित मिश्रा , राजू यादव, अनिल कश्यप, विप्पनेंद्र गौर, प्रदीप राजपूत, मनोज संखवार ने दी।
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876473, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।