इटावा में स्थित कचहरी में भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने रैली निकालकर सरकार का विरोध प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति को पांच मांगों को लेकर ज्ञापन दिया
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य राजकुमार गौतम ने बताया आज हम लोग पांच मांगों को लेकर यह रैली निकाल रहे हैं मेरी मांग यह है कि जातीय जनगणना होनी चाहिए जिस प्रकार से सामान्य वर्ग को जो अतिरिक्त आरक्षण मिला है उसी प्रकार सभी वर्गों को अतिरिक्त आरक्षण मिलना चाहिए और उन्होंने कहा जो ठेकेदारी प्रथा में जो आरक्षण मिलना चाहिए वह नहीं मिल रहा है उसकी भी सरकार से मांग की है
राजकुमार गौतम ने वर्तमान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो पूर्व में सरकारें थी उन्होंने जो भूमि ही लोग थे उनको पट्टा के माध्यम से जमीन देने का काम किया था परंतु वर्तमान सरकार पट्टा वाली जमीन को छीनने का प्रयास कर रही है अंत में उन्होंने बताया कि अगर हमारी मांगे सरकार पूरी नहीं करती है तो मध्यप्रदेश की तरह उत्तर प्रदेश में भी महा आंदोलन होगा और हम लोग लखनऊ में महा जनसभा को संबोधित करेंगे
Share
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।