Tuesday, September 16, 2025

नेहरू युवा मंडल बकेवर के तत्वाधान मे  कैरियर गाइडेंस कार्यशाला हुई सम्पन्न

Share This

बकेवर,इटावा। नेहरू युवा केंद्र महेवा विकास खण्ड के तहत नेहरू युवा मंडल बकेवर के तत्वाधान में एक दिवसीय कैरियर गाइडेंस कार्यशाला का भव्य आयोजन बकेवर के बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज में किया गया। जिसमे युवाओं, विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा,अन्य क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यशाला उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि इटावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला संघ चालक राम नरेश शर्मा,थानाध्यक्ष विक्रम सिंह,कार्यक्रम संयोजक आदित्य मोहन शर्मा,प्रधानाचार्य बेनीराम पाल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के समापन सत्र के मुख्य अतिथि भरथना के तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने शिक्षा और समाज क्षेत्र में अच्छा कार्य कर रहे लोगो को सम्मानित कर युवाओं से संवाद किया।
वहीं कार्यशाला में आए सभी अतिथियों का कार्यक्रम संयोजक युवा मंडल अध्यक्ष आदित्य मोहन शर्मा ने माला पहनाकर,शॉल उढ़ाकर बैच लगाकर,प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया। श्री शर्मा ने ही नेहरू युवा केंद्र की प्रस्तावना रखी और आए सभी लोगो का आभार व्यक्त किया।
उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि राम नरेश शर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा की देश में शिक्षा के साथ साथ समाज निर्माण और राष्ट्र निर्माण के लिए भी सबको काम करना चाहिए,भारत युवाओं का देश है,इतिहास गवाह है, जब भी कोई अमूल चूक परिवर्तन हुए हैं तो वो युवाओं ने किए हैं,इसलिए आगे सही दिशा चुने जिससे अपने भविष्य में सफलता हासिल करें।
कार्यशाला समापन सत्र के मुख्य अतिथि भरथना के तहसीलदार अशोक कुमार सिंह ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की युवा पूरे पराक्रम और साहस के साथ देश के लिए काम करें, उन्होंने कहा की युवा छात्र को नौकर बनने का नहीं नौकरी प्रदान करने का सपना देखे और उसे साकार करें। जिससे समाज देश और प्रदेश की तरक्की हो।
कार्यशाला के विशिष्ट अतिथि थानाध्यक्ष बकेवर विक्रम सिंह ने कहा की हर युवा पूरी लगन और निष्ठा से अपना उचित व्यवसाय और रास्ता चुने और उस व्यवसाय का सही उपयोग कर देश में आर्थिक स्थिति में भी अपना सही योगदान दे।
विशिष्ट अतिथि और कार्यशाला में मुख्य वक्ता महेवा ब्लॉक स्वास्थ विभाग से आईं डा० मिथलेश सिंह ने युवाओं को चिकित्सा क्षेत्र में उज्ज्वल भविष्य बनाने को लेकर रास्ता बताया और सरकार द्वारा चलाई जा रही जन योजनाओं की जानकारी दी।
वक्त के इसी क्रम में कॉपरेटिव बैंक बकेवर से आईं अंतिमा सोनी ने सभी को बैंक के क्षेत्र में अच्छा करियर बनाने की सलाह दी और वर्तमान सरकार द्वारा छात्र छात्राओं और युवाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
विशिष्ट अतिथि वक्ता किसान सेवा सहकारी समिति संघ बकेवर के अध्यक्ष अशोक शुक्ला,ब्रजेश शर्मा, उपाध्यक्ष अन्नू तिवारी, कोचिंग संचालक रामहेत राजपूत सहित सभी ने संयुक्त रूप से उपस्थित सभी युवाओं को कृषि क्षेत्र,सिविल सर्विस,बैंक, इंजीनियरिग,वकालत,जैसे क्षेत्र में सफल होने व शासन द्वारा युवा हित में चल रही योजनाओं की जानकारी दी और अच्छा भविष्य बनाने के बारे में बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य बाबूराम सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज बेनीराम पाल ने की। कार्यक्रम का सफल संचालन,संयोजक आदित्य मोहन शर्मा ने किया।
कोचिंग संचालक रामहेत राजपूत को शिक्षा क्षेत्र में व युवा कवि अर्जेंट पाल ने कविता पाठ किया, इसको देखते हुए तहसीलदार दोनो लोगो को सम्मानित किया। कैरियर कार्यशाला में तकरीबन 250 युवाओं,क्षेत्रवासियों, समजसेवीजनों, गणमान्यजन की शानदार उपस्थिति रही,कार्यशाला के दौरान उपस्थित युवाओं ने कुछ प्रश्न भी पूंछे जिसका रिसोर्स पर्सन द्वारा जवाब दिया गया।
सभी आए अतिथियों ने इस बेहद भव्य कार्यशाला के संयोजक आदित्य मोहन शर्मा को धन्यवाद दिया और इस सफल कार्यक्रम की बधाई दी। नेहरू युवा केंद्र द्वारा ऐसे कार्यक्रम आयोजन हेतु सराहना की।
इस दौरान संयोजक आदित्य मोहन शर्मा, प्रधानाचार्य बेनिराम पाल, अशोक शुक्ला,ब्रजेश शर्मा,अन्नू तिवारी,नंदू शुक्ला,प्रकाश मिश्रा, बिजौली चौकी इंचार्ज अनुज बालियान,दीपू मिश्रा,अमन तिवारी, आशीष मोहन,अभिषेक ठाकुर,रामहेत राजपूत, चंदन त्रिपाठी,अर्जेंट पाल, शैलेंद्र कुमार,बड़े त्रिपाठी, विकास,कक्का,संदीप, रश्मि,आकांक्षा,अंकित, पूर्व बीजेपी लखना मंडल अध्यक्ष शशिकांत चौधरी, दीपक तिवारी समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

‘तपोभूमि‍ है इटावा की धरती’ पांडवों ने यहीं बनाई थी ‘महाभारत युद्ध’ की योजना

जनपद इटावा डेढ़ सौ वर्ष पुराना जि‍ला है। वर्तमान में यह कानपुर कमि‍श्‍नरी में शामि‍ल है। पूर्व में यह आगरा एंव इलाहाबाद कमि‍श्‍नरी में...

शिक्षाविद

नमिता तिवारी: एक महिला सशक्तिकरण के चमकते सितारे का अद्भुत सफ़र

नमिता तिवारी का जन्म 4 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मुबारकपुर गांव में हुआ। उनके पिता का नाम श्री अरविन्द...

राजनीतिज्ञ

समाजवादी विचारधारा के इटावा में सबसे मजबूत राजपूत नेता आशीष राजपूत

आशीष राजपूत का जन्म 7 अप्रैल 1969 को जनपद इटावा के प्रतापनेर क्षेत्र के चौगान गांव में हुआ। यह क्षेत्र अपनी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक...

प्रशासनिक अधिकारी

संकट प्रबंधन में माहिर SSP इटावा ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव (IPS)

ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव भारतीय पुलिस सेवा के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं जिन्होंने अपनी लगन, मेहनत और ईमानदारी से सेवा में विशेष पहचान...

प्रमुख संस्थान

इटावा लाइव के साथ डिजिटल एडवरटाइजिंग के लाभ

जनपद इटावा में विगत 13 वर्षो से न्यूज़ एवं आर्टिकल को लेकर एक विशेष स्थान रखने वाले इटावा लाइव के माध्यम से आप अपना...

चिकित्सक

शुगर का स्थायी इलाज: कुछ ही महीनों में पाएं पूर्ण मुक्ति-डॉ ए. के. गुप्ता

शुगर, आजकल एक आम बीमारी बन गई है। इसके चलते लोगों को जिंदगी भर अंग्रेजी दवाओं और इन्सुलिन के सहारे जीना पड़ता है। लेकिन...

चर्चित व्यक्तिव

इटावा के ‘फैब फोर’: आकर्षक व्यक्तित्व और बेमिसाल प्रशासन का परफेक्ट कॉम्बो

इटावा में इन दिनों चार प्रमुख अधिकारियों की चर्चा जोरों पर है। जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी...

पत्रकार

नीरज महेरे, 30 वर्षों से पत्रकारिता जगत में सक्रिय एक बेबाक नाम

वरिष्ठ पत्रकार नीरज महेरे का जन्म इटावा जनपद की विधान सभा व तहसील जसवंतनगर  के बाउथ गाँव में हुआ। यह इलाका सांस्कृतिक और राजनीतिक...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

सर्वेश यादव : एक समर्पित समाजसेवी और सुरक्षा एजेंसी के प्रबंधक

सर्वेश यादव, जनपद इटावा ही नहीं पूरे प्रदेश की सबसे भरोसेमंद सिक्योरिटी एजेंसी "एस.के. ग्रुप ऑफ सिक्योरिटी सर्विस" के प्रबंधक हैं। वे एक व्यवहार...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, और इटावा में मुख्य विकास अधिकारी के पद...