स्पेशल रिपोर्ट विजयेन्द्र तिमोरी
इटावा। इटावा के ग्राम मानिकपुर-मोहन गाँव से जुड़ी बालिका तृप्ति ने गत 27 जनवरी से 29 जनवरी तक गुजरात के नादियाड में आयोजित 12 वी पैरा -ओलंपिक राष्ट्रीय जूनियर एवम सब जूनियर प्रतियोगिता में भाग लेकर दो विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करके एक स्वर्ण व एक रजत पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया है ।
प्राप्त विवरण के अनुसार जनपद के ग्राम मानिकपुर मोहन निवासी कृष्णकांत राजपूत की दिव्याग बेटी तृप्ति राजपूत ने गुजरात के नादियाड में आयोजित हुई अंडर-19 पैरा ओलंपिक प्रतियोगिता में भाग लेकर लंबी कूद में स्वर्ण पदक व 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता।
बढ़पुरा प्रमुख की चचेरी बहिन है तृप्ति
स्वर्ण पदक विजेता तृप्ति राजपूत बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत व महेवा ब्लॉक में तैनात सहायक विकास अधिकारी पँचायत श्याम वरन राजपूत की चचेरी बहिन है उसके पदक जीतने की खुशी में उसके पैतृक गांव सहित बढ़पुरा ब्लॉक व महेवा ब्लॉक के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुये बधाई दी है।
जीत चुकी हैं कई पदक
दिव्याग तृप्ति पूर्व में पैरा ओलंपिक राज्य स्तरीय खेलों में लंबी कूद,100 मीटर व 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीत चुकी है उसकी खेल की ललक व पदक जीतने की चाहत ने ही उसे राष्ट्रीय खेलों में विजेता बनाया।
*हादसे में हो गयी थी दिव्यांग*
तृप्ति के पिता कृष्ण कांत राजपूत ने बताया कि जब बेटी 9 वर्ष की थी तो घर की छत पर हाई टेंशन लाइन का तार गिरने से बायां हाथ गवा दिया था तब वह हिम्मत हार गई थी पर गाजियाबाद में कोच अनीता नागर व सतपाल सिंह की देखरेख में उसने खेलों में नाम रोशन किया।
हैदराबाद की हार ने दिया सबक
गतवर्ष मार्च में हैदराबाद में आयोजित खेलों में वह चौथे स्थान पर रही थी जिससे उसने सबक सीखा व मेहनत की जिसका परिणाम यह हुआ कि उसने 27 जनवरी से 29 जनवरी तक आयोजित राष्ट्रीय जूनियर एवम सब जूनियर प्रतियोगिता में स्वर्ण व रजत पदक जीतकर नाम रोशन किया।
जनप्रतिनिधियों और सम्भ्रान्त नागरिकों ने तृप्ति राजपूत की सफलता पर हर्ष के साथ स्वागत किया है जिनमें इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया, बढ़पुरा ब्लॉक प्रमुख गणेश राजपूत, भाजपा नेत्री मीनाक्षी चौहान,महेवा ब्लॉक प्रमुख पवित्रा दोहरे,शिक्षाविद डॉ०रामप्रकाश ओझा, महेवा प्रधान कुमुद सिंह,बहेड़ा प्रधान विजय प्रताप सिंह सेंगर,अहेरीपुर प्रधान सँगीता वर्मा आदि हर्ष व्यक्त किया है।