भरथना,इटावा। भरथना कस्बा में बीते माह ट्रेन से कटकर हुई युवक की दुःखद मौत के प्रकरण में अधिकारी निष्पक्ष जाँचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करें और निर्दोषों का उत्पीडन कतई न करें।
भरथना स्थित रेलवे फाटक के समीप मारपीट उपरान्त युवक सलीम उर्फ छोटू की ट्रेन से कटकर हुई मौत उपरान्त दर्ज मुकदमें में नामजदों के विरूद्ध करीब एक माह का समय गुजरने पर भी कार्यवाही नही होने से दुखी परिजनों में मृतक के भाई शेरा खान पुत्र फिरोज खान निवासी मोतीगंज गणेश राइस मिल नई बस्ती भरथना ने माँ के साथ शुक्रवार को तहसील मुख्यालय पर आयोजित जनसुनवाई व कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान अपनी पीडा का प्रार्थना पत्र पूर्व केन्द्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद प्रो० रामशंकर कठेरिया को सौंप कार्यवाही की गुहार लगायी। जिस पर सांसद प्रो०कठेरिया ने मौजूद जाँच टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला को निर्देशित किया कि उक्त प्रकरण की निष्पक्ष जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही अमल में लायी जाये। साथ ही किसी भी निर्दोष व उसके परिजनों को फिजूल में परेशान नही किया जाये। सांसद प्रो० कठेरिया ने जनसुनवाई के दौरान राशन वितरण, मनरेगा जॉब कार्ड, दिव्यांग,विधवा,वृद्धा आदि पेंशन,आयुष्मान कार्ड लाभ योजना,किसान सम्मान निधि,बिजली, पेयजल,किसान दुर्घटना बीमा,राजस्व सम्बन्धी, प्रधानमंत्री आवास आदि के बारे में जनता की समस्यायें सुनी। जिनमें सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों को जाँच कर तत्काल निस्तारण कराये जाने के निर्देश दिये,साथ ही तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बुआपुर दीनारपुर में राशन डीलर के निर्वाचन में धांधली पाये जाने पर अधिकारियों द्वारा जाँचोपरान्त निरस्त किये गये निर्वाचन का नियमानुसार पुनः निर्वाचन कराने के लिए खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया।
*द्वितीय चरण में छूटे पत्रों को मिलेगें कम्बल*
भरथना,इटावा। गलनभरी कडाके की सर्दी के चलते प्रदेश के मुख्यमंत्री के निर्देश पर गरीब, जरूरतमन्दों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा वितरण कराये जा रहे कम्बल वितरण कार्यक्रम के तहत बतौर मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय मंत्री व सांसद डा० रामशंकर कठेरिया ने उपजिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत,तहसीलदार अशोक कुमार सिंह,नायब तहसीलदार सम्पूर्ण कुलश्रेष्ठ,पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला आदि की मौजूदगी में तहसील क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों से डेढ सैकडा से अधिक पहुंचे गरीब,असहाय, जरूरतमन्दों को कम्बल वितरण कर राहत पहुंचाने का कार्य किया गया। इस मौके पर सांसद प्रो०कठेरिया ने कहा है कि अगले द्वितीय चरण में शेष छूटे पात्र व्यक्तियों को कम्बल वितरण किए जाएंगे।
कम्बल वितरण के दौरान श्रीभगवान पोरवाल, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष अवधेश चतुर्वेदी,मण्डल अध्यक्ष अनूप जाटव, राजेश तिवारी,प्रभाकर गुप्ता,पुष्पेन्द्र तिवारी,प्रदीप सविता,हरिओम दुबे, प्रहलाद यादव,संजीव गुप्ता सहित समस्त भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के अलावा पालिका,क्षेत्र पंचायत कार्यालय,राजस्व,विद्युत, सब रजिस्टार आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।