टीबी रोग मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के अंतर्गत यूपी यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल साइंसेज (UPUMS), सैफई के श्वसन रोग विभाग द्वारा ग्राम पंचायत पिंडारी में टीबी उन्मूलन हेतु जन-जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को टीबी रोग के कारणों, लक्षणों, रोकथाम एवं उपचार की विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही टीबी रोगियों को समय पर जांच, नियमित दवा सेवन और उपचार का पूरा कोर्स पूरा करने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर 20 टीबी रोगियों को पोषण पोटली वितरित कर उन्हें पोषणयुक्त आहार अपनाने का संदेश दिया गया।

माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह ने कहा कि टीबी एक पूरी तरह से उपचार योग्य रोग है, बशर्ते मरीज समय पर उपचार शुरू कर दवाओं का कोर्स पूरा करें। उन्होंने टीबी रोगियों से निक्षय पोषण योजना का लाभ लेने, संतुलित एवं पोषणयुक्त आहार अपनाने तथा नियमित दवा सेवन की अपील की।
विभागाध्यक्ष श्वसन रोग विभाग प्रो. (डॉ.) आदेश कुमार ने कहा कि टीबी को समाज से समाप्त करने के लिए सामूहिक प्रयास आवश्यक हैं। उन्होंने ग्रामीणों से जागरूक होकर टीबी उन्मूलन अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने का आह्वान किया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाने के संकल्प के साथ अभियान को सफल बनाने में सहयोग का भरोसा दिलाया।

