आज जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने भरथना विधानसभा क्षेत्र के मुगुलपुर नरैनी में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विधिवत रूप से भवन का शुभारंभ करते हुए ग्रामीणों को बधाई दी और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी साझा की।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने एसआईआर के विशेष अभियान के तहत चलाए जा रहे मतदाता पंजीकरण कार्य की भी समीक्षा की। उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों से नए मतदाताओं के जोड़े जाने की जानकारी ली और अभियान को और अधिक प्रभावी ढंग से संचालित करने के निर्देश दिए।

जिलाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से घर-घर संपर्क कर युवाओं एवं नए मतदाताओं को जागरूक करने का आह्वान किया। इस अवसर पर मंडल पदाधिकारी, बूथ अध्यक्ष, पार्टी कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।

