जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने सर्वसाधारण को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा निर्गत निर्देशों के अनुपालन में अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण–2026 कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विशेष अभियान दिवस दिनांक 18 जनवरी 2026 को जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित किया जाएगा। इस दिन सभी बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची एवं ASDD सूची को पढ़कर सुनाएंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराया कि 18 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे से सायं 04:30 बजे तक सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के समस्त मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का पठन किया जाएगा। उन्होंने जनपद के समस्त मतदाताओं से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर मतदाता सूची का अवलोकन करें।
उन्होंने यह भी बताया कि यदि कोई पात्र मतदाता मतदाता सूची में अंकित नहीं है अथवा 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहा है या कर चुका है, तो वह प्रारूप-6 के साथ अनुलग्नक-4 (घोषणा पत्र) के माध्यम से नाम जोड़ने हेतु आवेदन कर सकता है। इसके अतिरिक्त मतदाता सूची से नाम अपमार्जित (हटाने) के लिए प्रारूप-7 तथा किसी भी प्रविष्टि में शुद्धिकरण, स्थानांतरण एवं दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए प्रारूप-8 पर अपने दावे एवं आपत्तियां संबंधित बूथ लेवल अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की जा सकती हैं।

