सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस) में नर्सिंग सेवाओं को और अधिक सशक्त व आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। नर्सों के लिए आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर “Beyond Documentation: AI as a Force Multiplier for Nursing Excellence” का शुभारंभ माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह द्वारा किया गया।

उद्घाटन अवसर पर कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) आधारित प्रशिक्षण भविष्य की स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यकता है। एआई तकनीक नर्सिंग सेवाओं को अधिक प्रभावी, संगठित और गुणवत्तापूर्ण बनाने में सहायक सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि बदलते समय के साथ नर्सिंग स्टाफ का तकनीकी रूप से दक्ष होना अत्यंत आवश्यक है, जिससे मरीजों को बेहतर देखभाल और उपचार उपलब्ध कराया जा सके।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान नर्सों को एआई टूल्स के उपयोग, डिजिटल दस्तावेज़ीकरण से आगे बढ़कर स्मार्ट हेल्थकेयर समाधानों, मरीजों की निगरानी, डेटा विश्लेषण तथा कार्यक्षमता बढ़ाने के आधुनिक तरीकों की जानकारी दी गई। विशेषज्ञों द्वारा बताया गया कि एआई के माध्यम से नर्सिंग स्टाफ का कार्यभार कम होने के साथ-साथ मरीज देखभाल की गुणवत्ता में भी उल्लेखनीय सुधार संभव है।

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारी, नर्सिंग संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहा। प्रशिक्षण शिविर को नर्सिंग उत्कृष्टता की दिशा में एक सार्थक एवं दूरदर्शी कदम बताया गया, जो भविष्य में स्वास्थ्य सेवाओं को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में सहायक सिद्ध होगा।

