बकेवर:- नगर लखना के मुहाल बाईपास रोड पर एक मकान में अजगर निकलने से मचा हडकम्प तो गृहस्वामी ने लोगों को फोन किया तो सामाजिक वानिकी लखना से आये बनरक्षक ने पकड़कर उसे जंगल में छोड दिया।
इस सम्बन्ध में बताया जाता है कि नगर लखना के बाईपास रोड एक गेस्ट हाउस के पास रह रहे रंजीत कुशवाहा पुत्र रघुनाथ सिंह के मकान में करीब 10 फीट लम्बा अजगर जो कि बाथरुम के पास बैठा हुआ मिला जब घर के लोगों ने देखा तो नगर के सभासद प्रताप पाल इन्द्रेश गुप्ता,विनीत राठौर पहुंच गये और इसकी सूचना लखना सामाजिक वानिकी को दी जिस पर बनरक्षक अभय प्रताप ने पहुंचकर अजगर को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

