वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में थाना बसरेहर पुलिस ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले 01 अभियुक्त को मात्र 03 घंटे के भीतर पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

पुलिस के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बसरेहर थाना पुलिस द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए संदिग्ध अभियुक्त की तलाश शुरू की गई। घेराबंदी के दौरान अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया, जिस पर पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तारी के समय अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा कारतूस एवं 02 खोखा कारतूस बरामद किए गए। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इटावा पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस की सतर्कता और अपराधियों के प्रति सख्त रुख स्पष्ट होता है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

