जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल ने सदर विधायक सरिता भदौरिया को उनके जन्मदिन के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु तथा जनसेवा के क्षेत्र में निरंतर सफलता की कामना की।
जिलाधिकारी ने कहा कि सदर विधायक सरिता भदौरिया द्वारा क्षेत्र के विकास एवं जनकल्याण के लिए किए जा रहे प्रयास सराहनीय हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र में विभिन्न विकास योजनाओं को गति मिली है, जिससे आमजन को लाभ पहुंच रहा है।
इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी सदर विधायक को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

