यूपीयूएमएस एम्प्लॉइज़ एसोसिएशन द्वारा उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय, सैफई के नव नियुक्त कुल सचिव दीपक वर्मा (पी.सी.एस.) के पदभार ग्रहण करने के उपलक्ष्य में उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शरद यादव ने विश्वविद्यालय के समस्त कर्मचारियों की ओर से कुल सचिव से भेंट कर कर्मचारियों से जुड़ी विभिन्न ज्वलंत समस्याओं और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नव नियुक्त कुल सचिव के नेतृत्व में विश्वविद्यालय में पारदर्शी, संवेदनशील और सकारात्मक प्रशासनिक वातावरण स्थापित होगा।
कार्यक्रम में महामंत्री राजीव कुमार, उपाध्यक्ष अमित शुक्ला, अनुप दीक्षित, संजय सिन्हा, राजेश यादव, मंत्री प्रसाद वर्मा, अमित सिंह, गौरव श्रीवास्तव, प्रह्लाद शुक्ला, राजेश कुमार, सुदीप भदौरिया, सुनहरी लाल सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

