वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपदीय कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख बाजारों, भीड़भाड़ वाले स्थानों, सार्वजनिक स्थलों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया।

पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्हें आश्वस्त किया। लोगों से किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि, असामाजिक तत्वों अथवा कानून-व्यवस्था से संबंधित सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गई।

एसएसपी इटावा ने निर्देश दिए कि पुलिस की सक्रिय उपस्थिति से अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जाए तथा आम नागरिकों में विश्वास का माहौल बनाया जाए। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण वातावरण सुनिश्चित किया जा सकता है।

इस अभियान के माध्यम से पुलिस ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनपद में शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क और प्रतिबद्ध है।

