ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले मरीजों के लिए अब विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाएं घर बैठे उपलब्ध होंगी। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय (यूपीयूएमएस), सैफई में माननीय कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह द्वारा वर्चुअल ओपीडी का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर हड्डी रोग, नेत्र रोग, जनरल मेडिसिन, रेस्पिरेटरी तथा गैस्ट्रोमेडिसिन सहित विभिन्न विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने टेलीमेडिसिन के माध्यम से मरीजों को निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। वर्चुअल ओपीडी का लाभ साहिबाबाद (गाजियाबाद), शाहजहांपुर, लखीमपुर समेत कई दूरस्थ एवं ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को मिला।
कुलपति प्रो. डॉ. अजय सिंह ने कहा कि वर्चुअल ओपीडी की यह पहल स्वास्थ्य सेवाओं को आमजन के अधिक निकट लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे मरीजों का समय, श्रम और आर्थिक व्यय बचेगा तथा विशेषज्ञ चिकित्सकीय परामर्श सुलभ एवं प्रभावी रूप से उपलब्ध हो सकेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि भविष्य में इस सुविधा का विस्तार अन्य विभागों तक भी किया जाएगा, जिससे अधिक से अधिक मरीज आधुनिक तकनीक के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।

